Saturday, May 4, 2024 at 9:20 PM

आंख, नाक से पानी बहना नहीं हैं किसी आम समस्या के लक्ष्ण, देखिए यहाँ

जब भी हम बीमार पड़ते हैं, डॉक्टर सबसे पहले हमें सेब खाने की सलाह देता है. सेब हमारी सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. ये काफी फायदेमंद भी होते हैं.

क्या आपने कभी सुना है कि अधिक सेब के सेवन से व्यक्ति को एक गंभीर बीमारी हो सकती है? जी हां, अगर आप जरूरत से ज्यादा सेब का सेवन करते हैं, तो आपको पोलेन एलर्जी हो सकती है.

पोलेन एलर्जी के लक्षण 

1. अगर किसी व्यक्ति को पोलेन एलर्जी की समस्या हुई है, तो सबसे पहले उसे हाई फीवर हो सकता है.
2. आंख, नाक से पानी बहना शुरू हो जाता है. साथ ही नाक और आंख के आसपास की जगह पर खुजली होने लगती है.
3. मुंह का अंदरूनी हिस्सा जैसे होठों के साथ-साथ, जीभ और गले में सूजन
4. कुछ भी खाने या निगलने में दिक्कत होना
5. चेहरे पर सूजन आ जाना और सांस लेने और छोड़ने में दिक्कत होना
6. पेट में दर्द, अपच, ऐंठन, दस्त आदि की समस्या
7. शरीर के अन्य अंगों में भी खुजली होना

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर …