Saturday, November 23, 2024 at 4:39 AM

सैमसंग ने अपने कर्मचारियों के लिए चैटजीपीटी को किया बैन, बताई जा रही ये बड़ी वजह

स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने कर्मचारियों के लिए चैटजीपीटी जैसे एआई टूल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यह बैन कर्मचारियों द्वारा प्लेटफॉर्म पर कंपनी का संवेदनशील कोड लीक का पता लगने के बाद लगाया गया है।

 दक्षिण कोरिया कंपनी ने सोमवार को अपने सबसे बड़े डिवीजनों में से एक में कर्मचारियों को सूचित किया। कंपनी इस बात से चिंतित है कि गूगल बार्ड और बिंग सहित ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म पर प्रेषित डाटा बाहरी सर्वर पर स्टोर हैं.

बैन करने के पीछे ये है कारणकंपनी ने पिछले महीने आंतरिक रूप से एआई डिवाइस के उपयोग के बारे में एक सर्वे किया था और कहा था कि 65 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि ऐसी सेवाएं सुरक्षा जोखिम पैदा करती हैं।

सैमसंग कर्मचारियों को मिले ये निर्देशसैमसंग ने कर्मचारियों से कहा, चैटजीपीटी जैसे जेनेरेटिव एआई प्लेटफॉर्म में रुचि आंतरिक और बाहरी रूप से बढ़ रही है। हालांकि यह रुचि इन प्लेटफार्मों की उपयोगिता और एफिशियंसी पर निर्भर करती है,लेकिन जनरेटिव एआई से सुरक्षा जोखिमों के बारे में चिंताएं भी बढ़ रही हैं।”

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …