Sunday, September 24, 2023 at 3:57 PM

Kodak SE TV Series खरीदने का बना रहे हैं मन तो देखें इसके स्पेसिफिकेशन

बड़ी टेक कंपनियों में शुमार कोडक ने भारतीय बाजार में SE सीरीज के तहत तीन नए टेलिविजन लॉन्च किए हैं। ये तीनों स्मार्ट टीवी 24, 32 और 40 इंच स्क्रीन साइज में आती है।

कोडक एसई टीवी सीरीज के 24-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। जबकि, 32 और 40 इंच वेरिएंट की कीमत क्रमश: 9,499 रुपये और 15,999 रुपये है। टीवी बिक्री के लिए ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध है।

जैसा कि ऊपर बताया, कोडक एसई टीवी सीरीज 24, 32 और 40 इंच स्क्रीन साइज में आती है। इसमें 24 और 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी एचडी रिजॉल्यूशन प्रदान करता है जबकि टॉप मॉडल FHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

ऑडियो के मोर्चे पर, 24-इंच वेरिएंट 20W स्पीकर से लैस है जबकि 30 और 40 इंच के टीवी 30W स्पीकर से लैस हैं। तीनों टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस ट्रूसराउंड के साथ आते हैं।

Check Also

7 प्रतिशत टूटा अडाणी एंटरप्राइजेस का शेयर, निवेश से पहले देख ले पूरी रिपोर्ट

 अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में  गिरावट आई। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेस …