Tuesday, April 30, 2024 at 6:32 PM

होली पर घर में बनाए हर्बल कलर, देखें इसे बनाने का आसान तरीका

होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं। इस बार होली 8 मार्च को मनाई जाएगी, हर कोई होली खेलना चाहता है लेकिन कई लोग रंगों में केमिकल होने की वजह से होली नहीं खेल पाते हैं.ऐसे में आप घर में बने रंगों का इस्तेमाल कर होली के त्योहार का लुत्फ उठा सकते हैं।

नारंगी रंग
नारंगी रंग बनाने के लिए आप आलीशान फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। होली से एक दिन पहले प्लाशना के फूलों को जल के पात्र में रख दें। अगले दिन फूलों को पानी से निकाल दें।

हरा रंग
आप घर पर भी प्राकृतिक रूप से ग्रीन डाई तैयार कर सकते हैं। इस रंग को बनाने के लिए आप मेंहदी, पालक और नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके पत्तों को पीस लें और फिर पानी मिलाकर घोल बना लें।

पीला रंग
पीला रंग बनाने के लिए आप किचन में उपलब्ध सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी के प्रयोग से आप पीला रंग बना सकते हैं। फिर इसमें जौ का आटा मिलाएं और पानी डालकर पतला घोल तैयार कर लें।

Check Also

दाल बाटी बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, खाकर हर कोई चाटता रह जाएगा उंगलियां

जब भी राजस्थान का नाम जहन में आता है तो वहां के कल्चर, रहन-सहन, खान …