Wednesday, October 23, 2024 at 8:02 PM

कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ रहे ये भारतीय खिलाडी, मैच जिताने का रखता है जज़्बा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा  की परेशानियां हर दिन के साथ बढ़ती हुयी नजर आ रही है। भारत और बंग्लादेश के बीच हए तीन मैचों की वनडे सीरीज के  मुकाबले में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ खुद को चर्चाओं के बीच में लाकर खड़ा कर दिया है।

दोहरा शतक भले ही युवा खिलाड़ी का हो  इसका असर रोहित शर्मा पर पड़ा और अटकलें लगायी जा रही हैं कि भविष्य में रोहित की जगह ईशान ले सकते हैं।410 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसमें ईशान ने 131 गेदों पर 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।

फॉर्म से उभरे विराट कोहली ने अपना 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा।वर्ष 2022 में दोनों खिलाड़ियों के वनडे मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो ईशान किशन का पलड़ा भारी दिख रहा है। इस वर्ष ईशान ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं.जिसमें खिलाड़ी ने 59.57 रनों के औसत से 417 रन बनाए हैं।

जिसमें सर्वश्रेष्ठ 210 रन और स्ट्राइक रेट 109.73 रहा। दूसरी ओर हिटमैन ने भी 8 मुकाबले खेले और महज 249 रन ही बना पाए। इस दौरान कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 76 रन और स्ट्राइक रेट 114.22 दर्ज किया गया।

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …