Saturday, November 23, 2024 at 8:35 AM

यूपी सरकार ने की UPNEDA कार्यक्रम की शुरूआत, 25000 युवाओं को नौकरी मिलेगी

यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी  के मिलकर सूर्यमित्र कौशल विकास कार्यक्रम की शुरूआत की है। सूर्यमित्रों भर्ती की प्रक्रिया के तहत पहले 10000 लोगों को भर्ती की जाएगी।

ये भर्तियां UPNEDA के अंतर्गत होंगी जिसमें ग्रुप बी, ग्रुप सी और मार्केटिंग के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सीनियर सेकेंडरी पास सर्टिफिकेट रखने वाले आवेदक भी कुछ पदों के लिए पात्र होंगे।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। सूर्यमित्र कौशल विकास कार्यक्रम लगातार 600 घंटे यानी 90 दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान सबकुछ फ्री होगा जिसमें प्रशिक्षण, भोजन और आवास भी शामिल है। प्रत्येक बैच के लिए कुल 30 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …