Saturday, May 18, 2024 at 2:04 PM

सीएम भगवंत मान के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के किराए के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे मजदूर संगठन से जुड़े हुए लोगों पर संगरूर पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज किया। दलितों के लिए पांच-मरला प्लॉट योजनाओं को लागू करने और आम पंचायत भूमि के तीसरे हिस्से को समुदाय को पट्टे पर देने की मांग कर रहे थे।

आठ मजदूर संघों के संयुक्त मोर्चे सांझा मजदूर मोर्चा के झंडे तले विरोध कर रहे थे। मुख्यमंत्री के किराए के आवास की ओर मार्च करना शुरू किया। जब वे सीएम मान के आवास वाली कॉलोनी के बाहर पहुंचे तो पुलिस ने उन पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया और लाठीचार्ज भी किया।

संगरूर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनप्रीत सिंह ने लाठीचार्ज का नेतृत्व किया और वीडियो में उन्हें प्रदर्शनकारियों को मारते हुए भी देखा गया। उन्हें वीडियो में प्रदर्शनकारियों को मारते और अन्य पुलिसकर्मियों को निर्देश देते देखा जा सकता है।  अब हम अपनी मांगों को उठाने के लिए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं।”

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …