Friday, November 22, 2024 at 10:50 PM

लंबे और डैंड्रफ मुक्त बालों के लिए सर्दी में लगाएं ये हेयर मास्क

हर लड़की चाहती है कि उसके बाल घने, लंबे और डैंड्रफ मुक्त हों,  इन सबके बावजूद बाल कमजोर बने रहते हैं। ठंड में रूसी को पीछे छोड़ना असंभव प्रतीत हो सकता है।

लेकिन हेयर मास्क का इस्तेमाल तभी करें जब यह आपके बालों के प्रकार के अनुकूल हो। बाजार में मिलने वाला हर हेयर मास्क आप पर सूट नहीं कर सकता। इस हेयर मास्क को आप किचन के सामान से घर पर आसानी से बना सकते हैं।

हेयर मास्क सामग्री
प्याज का रस – 2 बड़े चम्मच
जैतून का तेल – 1 बड़ा चम्मच
अरंडी का तेल – 1 बड़ा चम्मच
एलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच

हेयर मास्क विधि

इन सभी चीजों को एक बाउल में अच्छी तरह मिला लें और फिर इसे अपने बालों के सिरे और सिरों पर अच्छी तरह से लगा लें। 1 घंटे बाद बालों को धो लें। पहली बार के बाद आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। आपके बाल चमकदार, घने, काले और डैंड्रफ मुक्त होंगे।

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …