Wednesday, October 23, 2024 at 4:04 PM

आईकंसीलर की मदद से आप भी छिपा सकते हैं अपने डार्क सर्कल्स

अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. बस इसके लिए आपको आंखों का सही तरीके से मेकअप करना आना चाहिए.  आंखों के मेकअप की शुरुआत अंडर आई कंसीलर से ही करनी चाहिए.

आईकंसीलर आपकी आंखों के नीचे के काले घेरों यानी डार्क सर्कल्स को छिपाने का काम करता है. जरूरी है कि आप अपनी स्किन टोन से मिलता हुआ अच्छी क्वालिटी का अंडर आई कंसीलर ही लगाएं. इससे आपका आई मेकअप पर्फेक्ट दिखेगा.

आप मस्कारे का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसके इस्तेमाल से अपनी पलकों कर्ल कर सकते हैं. गौर हो किमस्कारा कहीं इकट्ठा न हो पाए नहीं तो ये आपका लुक बिगाड़ भी सकता है.

आमतौर पर लोग आंखों के मेकअप के दौरान काजल का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, काजल अक्सर स्मज हो जाता है और आंखों के चारों ओर फैलकर यह उन्हें छोटा दिखाता है.  आप काजल की जगह पर लोअर वॉटरलाइन पर एक सफेद या न्यूड आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपकी आंखें उभरी हुई दिखेंगी.

Check Also

दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसे करें मेकअप कि पसीना भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

नवरात्रि में अष्टमी के दिन का काफी महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में आने वाली …