होंडा की ओर से लगातार दुनियाभर के बाजारों में अपनी कारों को अपडेट किया जा रहा है।लग्जरी सेडान अकॉर्ड को और बेहतर बनाकर पेश किया है। बदलाव के बाद नई अकॉर्ड पहले से ज्यादा बड़ी, स्पोर्टियर और शानदार दिख रही है।
इस कार में बदलाव के साथ ही सिग्नेचर लुक को बनाए रखा गया है। कार में ब्लैक आउट एलईडी हेडलैंप, हॉरिजोन्टल टेल लाइट्स, ड्यूल कलर अलॉय व्हील और इंटीग्रेटिड स्पॉयलर जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
कार में ग्रे लेदर का उपयोग किया गया है। इसके अलावा बॉडी स्टेबलाइजिंग सीट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम के लिए बोस के 12 स्पीकर्स, बड़ी टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल एमआईडी, स्टेयरिंग कंट्रोल्स, मेमोरी सीट्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
लग्जरी सेडान में होंडा की ओर से सबसे जरूरी अपडेट इंजन में किया गया है।नई होंडा अकॉर्ड में कंपनी ने 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर सिलेंडर इंजन दिया है, जिससे 189बीएचपी और 260 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट होता है। इस इंजन को सीवीटी तकनीक के साथ पेश किया गया है। इस इंजन से कार को 201 बीएचपी और 335 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।