भारतीय मार्केट में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी पहली सीएनजी कार Toyota Glanza CNG को लॉन्च कर दिया है नई Toyota Glanza CNG की कीमत 8 पॉइंट 42 लाख रुपए तक की है।
पावर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Toyota Glanza CNG में पहले जैसा ही1.2 लीटर के-सीरीज इंजन दिया गया है आपको बता दें कि ग्लैंजा सीएनजी में ग्राहकों को सिर्फ मैन्युअल गियर बॉक्स का ही ऑप्शन मिल रहा है.
माइलेज की बात करें तो Toyota Glanza CNG प्रति किलो में 30 पॉइंट 61 किमी का माइलेज देती है। पेट्रोल मॉडल 22 पॉइंट 35 किमी का माइलेज देती है और ऑटोमेटिक मॉडल 22 पॉइंट 94 किमी का माइलेज देती है।
फीचर्स की बात करें तो टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी में नए एलॉय व्हील और स्लिप्ड टेल लाइट दी गई है । हैंडलेस एलइडी डे टाइम रनिंग लाइट्स ,एलइडी फोग लैंप ,7 इंच स्मार्ट प्ले कास्ट , ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल टेलीस्कोपिक टेलेस्कॉपिक एडजेस्टेबल स्टीरियरिंग व्हील और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स हैं।