इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉफ का बुधवार देर रात निधन हो गया. 65 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.29 अगस्त को इस्माइल श्रॉफ को ब्रेन स्ट्रोक आया था। तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लंबे समय से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. इसके चलते उनके शरीर का दाहिना हिस्सा काम करने में असमर्थ हो गया था। इसके बाद वे चल फिर भी नहीं पा रहे थे।उनका निधन मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ. उनके फैंस और करीबियों को उनके जाने से गहरा सदमा लगा है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ ने बुधवार देर रात को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बतौर निर्देशक इस्माइल ने ‘अहिस्ता अहिस्ता’, ‘बुलंदी’, ‘थोड़ी सी बेवफाई’और ‘सूर्या’ समेत कई ऐसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया जो यादगार बन गईं.अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कुल 15 फिल्मों का निर्देशन किया।
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम’ उनके निर्देशन में बनी उनकी आखिरी फिल्म थी।आंध्र प्रदेश के रहने वाले इस्माइल ने अपनी हिट फिल्म ‘थोड़ी सी बेवफाई’ से शोहरत हासिल की थी. इस्माइल श्रॉफ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिनकी यादें उनके फैंस के जहन में हमेशा जिंदा रहेगी.