Saturday, November 23, 2024 at 6:31 AM

बड़ी खबर: ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर की डील रद्द करना एलन मस्क को पड़ा महंगा, वेबसाइट ने उठाया ये कदम

एलोन मस्क ने अभी कुछ ही दिन पहले 44 बिलियन डॉलर के प्रसिद्ध ट्विटर सौदे से यह कहते हुए हाथ खींच लिया कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म उन्हें अपनी साइट पर नकली खातों के बारे में उचित जानकारी प्रदान करने में विफल रहा है। कुछ ही देर में ट्विटर पर लोगों ने इसका खंडन शुरू कर दिया और सभी को समझ आ गया कि किसी ने बहुत बड़ा प्रैंक (मजाक) किया है.

यह काम इतने करीने से किया गया था कि कोई भी पहली नजर में धोखा खा जाए. प्रैंक करने वाले शख्स ने @eIonmusk नाम के तथाकथित सस्पेंडेड हैंडल का स्क्रीनशॉट सर्कुलेट किया था. ट्विटर हैंडल के नाम में l को I से रिप्लेस किया गया था जो ट्विटर पर एक जैसे ही दिखते हैं. लोग जल्दी इसे पकड़ नहीं पाए और प्रैंक का शिकार हुए.वेबसाइट ने उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करके टेस्ला के आदमी पर निशाना साधा।

ब्लूबर्ड ऐप के चक्कर लगाने वाला एक चुटीला लेकिन भ्रामक वायरल ट्वीट बताता है।एलन मस्क के वकीलों ने एक याचिका में कहा कि बार-बार मांगे जाने पर भी ट्विटर अपने फेक या स्पैम अकाउंट्स की जानकारी देने में विफल रहा या मना कर दिया, जो कंपनी की कारोबारी परफॉरमेंस के लिए जरूरी है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …