Saturday, November 23, 2024 at 2:20 AM

Samsung Galaxy Z Flip 4 खरीदने का बना रहे हैं मन तो देखें इसके संभावित फीचर्स व प्राइस

Samsung अगली जनरेशन के Galaxy जेड फोल्ड और Galaxy जेड फ्लिप 4 को लॉन्च करने जा रही है। यह न केवल इंटरनेशनल मार्केट्स बल्कि भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके सात Galaxy वॉच 5 भी लॉन्च हो सकती है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये Samsung Galaxy Z Flip 4 के फीचर्स लीक सामने आए हैं. अगर आप भी फ़ोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस फ़ोन को देख सकते हैं.

Galaxy Z Flip 3 की तरह Flip 4 में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. इसमें 12 MP का मेन कैमरा 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है.Samsung Galaxy जेड फोल्ड 4 एक बेहतर डिजाइन के साथ आ सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जा सकता है।

Galaxy जेड फ्लिप 4 बेहतर हिंज डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, Samsung की अपकमिंग Galaxy वॉच 5 में मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी बैटरी दी जा सकती है।Samsung Galaxy Z Flip 4 में 10 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

सैमसंग इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है.फ्लिप फोन होने के कारण इसमें 2 डिस्प्ले स्क्रीन मिलेंगी. इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन पर Super AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …