Friday, May 3, 2024 at 3:37 PM

महिला टी20 चैलेंज के फाइनल मैच में वेलॉसिटी को 4 रन से हराकर सुपरनोवाज ने ट्राफी पर किया कब्ज़ा

सुपरनोवा ने 28 मई को पुणे में खेले गए खिताबी मुकाबले में वेलोसिटी पर 4 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ सुपरनोवा ने महिला टी20 चैलेंज में तीसरी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली सुपरनोवाज सबसे सफल टीम है, जिसने 3 बार खिताब जीता है।

सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 165 रन बनाए। सुपरनोवाज की अलाना किंग ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके।सुपरनोवाज के लिए डिएंड्रा डॉटिन ने 62 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 रन की आक्रामक पारी खेली।

प्रिया 28 रन बनाकर आउट हुईं, जिसके बाद डॉटिन ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन जुटाए. डॉटिन ने 44 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली,  हरमनप्रीत कौर ने 29 बॉल में 43 रन जोड़े.

डॉटिन ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 44 गेंद की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए, हरमनप्रीत ने 29 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े। वेलॉसिटी की लौरा वुलवार्डट ने कमाल की पारी खेली।विपक्षी टीम की ओर से केट क्रॉस, दीप्ति शर्मा और सिमरन बहादुर ने 2-2 शिकार किए.

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …