Wednesday, May 1, 2024 at 1:51 PM

बादाम के तेल की मदद से आप भी पा सकते हैं चश्मे के निशान से छुटकारा

आज के समय में चश्मा लगाना शौक और मजबूरी दोनों बन गया है। एक तरफ जहां लोगो की आँखों की समस्याएं बढ़ने से चश्मा लगाना मजबूरी बन गया ,वही दूसरी तरफ फैशन के चलन में भी नए-नए तरह के चश्मों का चलन बढ़ रहा है।कुल मिलाकर आज हर दूसरा व्यक्ति चश्मे का इस्तेमाल करता दिखेगा।

धूप से बचने ,कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक बैठने,रस्ते में धूल से बचने या फैशन में ,वजह कोई भी हो पर आप चश्मे का उसे करते ज़रूर हैं। ऐसे में लम्बे समय तक इसे लगाने से नाक पर चश्मे का निशान बनने लगता है।

बादाम के तेल का करें प्रयोग

  • रोजाना सोने से पहले बादाम के तेल को नाक पर लगाकर मसाज करें और सुबह उठकर फेश वॉश से मुंह धोएं।
  • आप इसका इस्तेमाल चेहरे के हर तरह के दाग-धब्बे और निशान दूर हो जाते है।
  • दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे को साफ करने में मदद करता है।
  • कच्चे दूध से नाक के उपर हल्के हाथों से मसाज करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • हफ्तेभर तक इसका इस्तेमाल करने से आपके नाक के निशान गायब हो जाएंगे।

संतरे के छिलके से

  • संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें और उसमें दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इसके बाद 3-4 दिन तक लगातार इस पेस्ट को नाक पर लगाएं।
  • कुछ ही दिनों तक इसका इस्तेमाल करने से आपके निशान गायब हो जाएंगे।

Check Also

पहननी है चिकनकारी कुर्ती तो इस तरह से पूरा करें अपना लुक, देखकर लोग करेंगे तारीफ

जब भी गर्मी का मौसम आता है, तो लड़कियों को अपने कपड़ों की चिंता सबसे …