गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम की सबसे बड़ी दिक्कत होती है, खाने के सामान का खराब होना। दरअसल, गर्मी के इस मौसम में खाने का समान यदि फ्रिज में न रखा जाए तो तत्काल खराब हो जाता है। इसके साथ-साथ हर सब्जी को भी फ्रिज में रखा जाता है।
फ्रिज में रखने के बावजूद कई सब्जियां जल्द ही खराब हो जाती हैं। इन सब्जियों में हरा धनिया भी शामिल है। गर्मी के इस मौसम में धनिया को यदि फ्रिज में सही से न रखा जाए तो ये एक रात में ही सूख जा रहा है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल के बाद हरा धनिया हफ्तों तक खराब नहीं होगा।
पानी में रखें
यदि आप ज्यादा हरा धनिया बाजार से खरीद लाए हैं तो इसे एक कांच के डिब्बे में पानी भरकर रख दें। ध्यान रखें कि धनिये की पत्तियों को पानी से दूर ही रखना है, सिर्फ जड़ों को पानी में भिगो कर रखना है। इस पानी को हर रोज बदलते रहें, वरना पानी के साथ-साथ धनिया भी सड़ने लगेगा।
कागज में लपेटें
धनिया जल्दी सूख जाता है। ऐसे में इसको हमेशा कागज में लपेट कर रखें। इसके लिए सबसे पहले कागज में धनिया को लपेट लें और फिर इसे एक एयरटाइट कंटेनर या पॉलीथिन बैग में फ्रिज में रख लें। कागज पत्तों की नमी को अवशोषित करेगा, जिससे धनिया लंबे समय तक ताजा रहेगा। ये धनिया को ताजा रखने का आसान नुस्खा है।
नम कपड़े में लपेटें
कागज में नहीं लपेटना चाहते हैं तो सूती कपड़े को हल्का सा भिगोकर उसमें धनिया लपेट दें। इसके बाद इसे एक एयर टाइट कंटेनर में पैक कर दें। इससे भी धनिया खराब नहीं होगा। इस कपड़े को बीच-बीच में नम करते रहें।
फ्रीजर में जमा दें
इस नुस्खे को अपनाने के लिए धनिया को बारीक काटकर एक बर्फ़ के ट्रे में रखें और फिर उसमें थोड़ा पानी डालें। इसे फ्रीजर में जमा दें। जब भी आपको धनिया की जरूरत हो, आप इसे बर्फ़ के टुकड़ों की तरह उपयोग कर सकते हैं। इससे भी धनिया खराब नहीं होगा।