Thursday, May 2, 2024 at 6:01 PM

केजरीवाल सरकार अब रोड टैक्स बढ़ाने की तैयारी में जुटी, परिवहन विभाग ने वित्त विभाग से की सिफारिश

दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों को सरपट दौड़ाते हैं, तो अब आप अभी से ही अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए.इसका कारण यह है कि दिल्ली की सड़कों पर अब गाड़ी चलाना महंगा होने जा रहा है. पेट्रोल-डीजल और सीएनजी का दाम बढ़ने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अब रोड टैक्स बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है.

मीडिया की रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने रोड टैक्स बढ़ाने की सिफारिश की है.एक रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन विभाग ने रोड टैक्स बढ़ाने वाला प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है.  सरकार की ओर से इस पर जल्द ही कोई फैसला किया जा सकता है. एक बार मंजूरी मिलने के बाद फिर परिवहन विभाग इस पर विस्तार से योजना बनाएगा.

बताते चलें कि दिल्ली में फिलहाल सरकार की ओर से निजी वाहनों पर 4 फीसदी से लेकर 12.5 फीसदी तक रोड टैक्स की वसूली की जाती है. वहीं, कार किसी कंपनी के नाम लेने पर रोड टैक्स की रकम बढ़कर 25 फीसदी तक हो जाती है.

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर …