Friday, November 22, 2024 at 9:35 PM

HELLO Awards: अवाॅर्ड नाइट में सिंड्रेला बनी कृति सेनन ने लुटी सुर्खियाँ, एक्ट्रेस की ड्रेस संभालते दिखे एक्टर

 बी-टाउन हसीनाएं जब भी बन-ठन कर निकलती हैं तो हर कोई उन्हें देख कर आहें भरता है। HELLO Hall of Fame Awards का। इस अवाॅर्ड नाइट में अनन्या पांडे, तापसी पन्नू से लेकर कई हसीनाओं ने अपने हुस्न से बिजलियां गिराईं।

हर कोई डिजाइनर आउटफ‍िट में नजर आ रहा था, लेक‍िन एक्ट्रेस कृत‍ि सेनन ने तो कहर ही ढा दिया। वे सिंड्रेला बनकर अवाॅर्ड शो में पहुंची। लुक की बात करें तो कृति लेवेंडर कलर के लार्ज रफल्ड आउटफ‍िट में स्टाइलिश दिखीं।

फैंस ही नहीं सिंड्रेला बन अवॉर्ड शो में पहुंची कृति सेनन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिल भी फिसला गया तभी तो वह रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस की ड्रेस संभालते दिखे।

काम की बात करें तो कृति जल्द ही अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस संग बच्चन पांडे में दिखेंगी। एक्ट्रेस जोर शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इसके अलावा कृति वरुण धवन के साथ फिल्म भेड़िया में नजर आएंगी।

Check Also

एयरपोर्ट पर फैन का लाया केक काटती नजर आईं नयनतारा, वीडियो में पति और बच्चों संग दिखीं अभिनेत्री

अभिनेत्री नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया है। अभिनेत्री अपनी बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री …