Saturday, November 23, 2024 at 4:48 PM

कनाडा में रातों रात हुआ कुछ ऐसा जिसके चलते 20 हजार ट्रकों ने घेरा प्रधानमंत्री का आवास, ये हैं पूरा मामला

कनाडा में कोरोना पाबंदियों को लेकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बुरी तरह जनता के निशाने पर आ गए हैं।राजधानी ओटावा में हजारों लोग टीकाकरण को अनिवार्य बनाने और कोविड-19 पाबंदियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।

इस दौरान ओटावा स्थित प्रधानमंत्री आवास को 50 हजार ट्रक चालकों ने अपने 20 हजार ट्रकों के साथ चारों तरफ से घेर लिया है।  ये ट्रक वाले देश में कोरोना वैक्‍सीन को अनिवार्य किए जाने और कोरोना लॉकडॉउन का विरोध कर रहे हैं।

इन ट्रक वालों ने अपने करीब 70 किमी लंबे काफिले को ‘फ्रीडम कान्वॉइ’ नाम दिया है। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने कोविड प्रतिबंधों की तुलना फासीवाद से की और कनाडा के झंडे के साथ नाजी प्रतीक प्रदर्शिति किए। इससे पहले कनाडाई पीएम ने एक विवादित बयान देते हुए ट्रक वालों को ‘महत्व नहीं रखने वाले अल्पसंख्यक’ करार दिया था।

 मस्‍क ने ट्वीट करके कहा, ‘कनाडाई ट्रक चालकों का शासन’ और अब इस आंदोलन की गूंज अमेरिका तक देखी जा रही है। ये ट्रक वाले कनाडा के झंडे को लहरा रहे हैं और ‘आजादी’ की मांग वाले झंडे लहरा रहे हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …