Friday, September 20, 2024 at 2:22 PM

दिल्ली में अब खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार ने जारी की New Guidelines डाले एक नजर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है. घटते कोरोना केस के बीच गुरुवार को डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने समेत ये महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.  बाजारों में दुकानों से Odd-Even नियम हट जाएगा.

इसके साथ ही, बैठक में दिल्ली के अंदर 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की भी इजाजत दी गई है. शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी.

स्कूलों को खोलने पर फैसला अगली बैठक में किया जाएगा. इसके साथ ही, रेस्टुरेंट्स और बार भी पचास फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. दिल्ली में लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है.

सत्येन्द्र जैन ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के लगातार केस कम आ रहे हैं और आज इसके करीब पांच हजार नए केस आने की संभावना है. इससे पहले, बुधवार दिल्ली में कोरोना के 7 हजार 498 मामले सामने आए थे.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …