Friday, November 22, 2024 at 3:59 PM

सोने और चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, दोनों धातुओं की कीमत में दिखा ये बदलाव

एमसीएक्स पर कीमती धातुओं सोने और चांदी की कीमतों एक बार फिर तेजी देखने को मिली। अगर आप आज आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए दोनों कीमती धातुओं के ताजा भाव जानना फायदेमंद होगा।

सोने की कीमत में आज 0.07 फीसदी की तेजी आई है। इसके साथ दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 47,960 रुपये पर पहुंच गई है। इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी इजाफा हुआ है।
 कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं।  जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …