Saturday, November 23, 2024 at 10:45 AM

ब्यूटी प्रोडक्ट्स का एक्सपायरी डेट होने के बावजूद यदि आप भी करते हैं प्रयोग तो जान ले इससे होने वाले नुक्सान

एक्सपायरी डेट के बाद किसी भी वस्तु का प्रयोग हानिकारक होता है जब खाने के उत्पाद की एक्सपायरी डेट हो जाती हैं तो हर कोई उसे घर से बाहर फेंक देता हैं वैसे ही आपके ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी कुछ ऐसे ही होते हैं आपको भी ऐसे उत्पाद प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे आपकी स्कीन को हानि पहुंचे उत्पाद के एक्सपायरी डेट निकलने के बाद उसे प्रयोग करने से आपकी स्कीन पर संक्रमण या जलन पैदा हो सकती हैं जानते हैं उनक एक्सपायरी डेट के बारे में

इन चीजों का प्रयोग होने कि सम्भावना हानिकारक:

* लिपस्टिक: लिपस्टिक को सिर्फ 24 महीने तक ही प्रयोग करना चाहिए अगर लिपस्टिक पहले की तरह आराम से नहीं लग पा रही हैं या फिर उसका कलर फेड़ हो रहा हैं तो ये सब लिपस्टिक बेकार होने के लक्षण हैं

*लिप ग्लॉस: लिप ग्लॉस आपके होठों को हाइलाइट करते हैं, लेकिन जब आपको इसकी सुगंध में परिवर्तन दिखे, आपके होठों पर चिपके तो समझ लीजिए की इसको घर से फैकने का समय आ चुका हैं

* लिक्विड फाउंडेशन: लिक्विड फाउंडेशन खुलने के बाद इसे 6 महीने या ज्यादा से ज्यादा 1 वर्ष तक ही इसका प्रयोग करना चाहिए फाउंडेशन के रंग में परिवर्तन आ गया या वो जम जाए तो उसे तुरंत फैंक देना चाहिएं

* मस्कारा: इसे हर 2 से 3 महीने में बदल कर ही प्रयोग करें मस्कारा के ब्रश में सरलता से कीटाणु आ जाते हैं जो लगातार आपकी आंखों के लैशेज से सम्पर्क में आते है इससे आपकी आंखों में जलन पैदा हो सकती हैं

* आईलाइनर: आईलाइनर कुछ महीने तक आराम से चल जाता हैं लेकिन आपको हर 3 महिने बाद इसको बदल देना चाहिए आईलाइनर पर कोई सफेद लेयर दिखे तो उसे तुरंत कचरे के डिब्बे में फेक दें

* पाउडर, ब्लश  आईशैडो: कॉम्पैक्ट 24 महिने तक चल जाता हैं क्योंकि इसमें मॉइश्चर नहीं होता हैं जो कीटाणुओं को पैदा करने के लिए जिम्मेदार होता हैंकॉम्पैक्ट का रंग बदला हुआ दिखे, तो फेंक दें

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …