Friday, September 20, 2024 at 3:37 AM

आँखों की खूबसूरती को बढाने के लिए आजमाएं ये बेहद सरल ब्यूटी टिप्स

आपकी आंखे ही आपकी खूबसूरती  हर वस्तु बयां करती है इन आंखो को  खास बनाने के लिए आप कई तरह के मेकअप टिप्स अपनाते हैं आप स्मोकी आइज करते है जो अभी फैशन में भी है

समस्या यहां होती है कि आप स्मोकी आइज बनाने के लिए जिन चीजों का यूज करते है उससे आपका चेहरा  बेकार हो जाता है हम बात कर रहे हैं ब्रश की जिनका प्रयोग आपको ठीक से करना चाहिए तो चलिए आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि किस तरह से ब्रश का प्रयोगकरें.

इन ब्रश का करें इस्तेमाल:

* स्मॉल ट्रैपर्ड ब्लैंडिंग ब्रश: फल्फी ब्रश की तरह ये ब्रश भी स्मोकी आइज के लिए जरुरी है इसके टेपर्ड टिप की मदद से आंखो के बाहरी किनारे  क्रिज पर एक से ज्यादा गहरा रंग सरलता से लगा सकते है

* फ्लैट शदर ब्रश: इस ब्रश की मदद से आप आईशैडो को सारे आइलिड पर अच्छे से फैला सकती है इस ब्रश को आइलिड पर आईशैडो को अच्छी तरह लगाने के लिए प्रयोग कर सकते है

* राउंडेड ब्लैंडिंग ब्रश: इस ब्रस को यूज कर आप अपनी आंखो पर आइलिड के क्रीज़ पर ट्रान्ज़िशन कलर को ब्लेंड कर सकते है इस ब्रश से दोनो रंगो को ब्लेंड करके इनके बीच की लाइनो को मिलाने में मदद करता है

Check Also

हाथों-पैरों में अक्सर होता रहता है दर्द? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं

हाथों-पैरों या शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द की शिकायत होना सामान्य है। आमतौर …