बिहार में आज पंचायत चुनाव के तहत नौवें चरण का मतदान हो रहा है. सुबह सात से ही वोटिंग शुरू है, शाम पांच बजे तक मतदान होगा. वहीं इसके बाद भी जो लोग लाइन में रह जाएंगे उन्हें वोटिंग के लिए मौका दिया जाएगा.

आज इन जिलों के प्रखंडों में हो रहा मतदान

  • पटना: (फतुहा, बख्तियारपुर)
  • बक्सर: (ब्रहमपुर)
  • रोहतास: (दिनारा, सूर्यपूरा)
  • नालंदा: (बिंद, हिलसा)
  • कैमूर: (अघौरा)
  • भोजपुर: (गड़हनी, कोईलवर)
  • गया: (मानपुर, परैया, नगर)
  • कटिहार: (कदवां)
  • अररिया: (सिकटी)
  • लखीसराय: (बड़हिया)
  • शेखपुरा: (अरियारी)
  • बेगूसराय: (साहेबपुर कमाल, सामो अकहा कुरहा)
  • खगड़िया: (अलौली, जि प्र क्षे नि संख्या – 1 व 2)
  • मुंगेर: (मुंगेर सदर)
  • भागलपुर: (पीरपैंती)
  • बांका: (फुल्लीडुमर, चांदन)
  • राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पूरी तैयारी की गई है. आज मतदान के बाद मतों की गिनती एक और दो दिसंबर को होगी. नौवें चरण में 26,831 पदों के लिए 97 हजार 8 सौ 78 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग के लिए 7,598 भवनों में 12,341 बूथ बनाए गए हैं. लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें एबीपी लाइव के साथ.