Friday, November 22, 2024 at 10:20 PM

पेट्रोल डीजल और शराब पर सेस लगाने के फैसले पर केरल सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

केरल सरकार ने  घोषित बजट में पेट्रोल डीजल और शराब पर सेस लगाने का प्रस्ताव रखा है।  सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है।  कोच्चि में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले के आगे पेट्रोल डीजल पर सेस लगाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया।

मुख्यमंत्री पी. विजयन का काफिला जब कोच्चि के सरकारी गेस्ट हाउस से निकल रहा था तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम के काफिले के सामने आ गए और काले झंडे दिखाए।  पुलिस ने तुरंत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को काबू किया और सीएम का काफिला आगे बढ़ गया।

कांग्रेस पार्टी ने लेफ्ट सरकार के फैसले के खिलाफ शनिवार को प्रदेशभर में काला दिवस मनाया। कांग्रेस सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है।  राज्य भर में जिला कांग्रेस कमेटियों ने जगह जगह विरोध मार्च और पेट्रोल पंपों पर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूडीएफ के संयोजक एमएम हसन पेट्रोल डीजल और शराब पर सेस लगाने के सरकार के प्रस्ताव की आलोचना की और कहा कि ‘यह केरल के इतिहास का सबसे खराब बजट है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …