Friday, November 22, 2024 at 4:48 PM

आईड्रॉप की मैन्युफैक्चरिंग CDSCO ने लगाईं रोक, अमेरिका में भी जांच शुरू

ईड्रॉप से अमेरिका में आंखों में इंफेक्शन के मामले सामने आने के बाद सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने आईड्रॉप की मैन्युफैक्चरिंग पर रोक लगा दी है।

बता दें कि इस आईड्रॉप के खिलाफ अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भी जांच शुरू कर दी है। अमेरिका के एफडीए ने लोगों को आईड्रॉप एजरीकेयर खरीदने से मना कर दिया है।

सीडीएससीओ के साथ तमिलनाडु स्टेट ड्रग कंट्रोलर की टीमें चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा प्राइवेट हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी के प्लांट पहुंच गई हैं। बता दें कि कंपनी आईड्रॉप अमेरिका समेत कई अन्य देशों को निर्यात करते हैं लेकिन भारत में इस आईड्रॉप की बिक्री नहीं होती है। अमेरिका ने ग्लोबल फार्मा कंपनी की अन्य दवाईयों के आयात पर बैन लगा दिया है।

अमेरिका के 12 राज्यों में 55 मरीजों को एजरीकेयर आईड्रॉप से इंफेक्शन होने के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है और कुछ लोगों की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …