गर्मियों में लड़कियां कट स्लिवस, कैपरी आदि पहनना पसंद करती हैं। इसके लिए स्किन साफ और ग्लोइंग होना बेहद जरूरी होता है। मगर सनटैन या शरीर की अच्छे से सफाई ना करने पर स्किन टोन डार्क होने लगती है।
इसके लिए लड़कियां पार्लर के फुल बॉडी मसाज व पॉलिशिंग करवाती हैं। मगर आप चाहे तो अपने किचन में मौजूद कुछ चीजों से ही घर पर फुल बॉडी स्किन व्हाइटिंग फेशियल कर सकती हैं। ये कोमलता से आपकी स्किन को साफ करके उसे ग्लोइंग, मुलायम बनाने में मदद करेगा। चलिए जानते हैं फेशियल करने का तरीका…
सबसे पहले कॉटन वूल पर रोज वॉटर लगाकर चेहरे का मेकअप साफ करें। इसके साथ ही अपनी गर्दन, हाथ, पैर, कुहनियों आदि को भी साफ करें। इससे त्वचा पर जमा धूल साफ होगी।
हफ्ते में 2 बार इसे करने से आपकी स्किन टोन लाइट होने लगेगी। इसके साथ ही डेड स्किन सेल्स साफ होकर त्वचा को गहराई से पोषण मिलेगा। ऐसे में आपकी स्किन साफ, निखरी, मुलायम नजर आएगी।
फेसपैक लगाने के बाद आप इसपर क्रीम लगाएं। अब आप दिन में इसे लगा रहे हैं तो कोई डे क्रीम लगाएं। अगर आप इसे रात कर रहे हैं तो इसे लगाने के बाद नाइट क्रीम लगाकर सोएं। आप चाहे तो एलोवेरा जेल के साथ भी चेहरे व शरीर की मसाज कर सकते हैं।