चारकोल आपके फेस के लिए कितना लाभकारी होने कि सम्भावना है क्या आप इसके बारे में जानते हैं। आज हम आपको इसी के कुछ फायदे बताने जा रहे हैं। चेहरे की खूबसूरती के लिए आपको एक्टिवेटेड चारकोल का प्रयोग करना होगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर चारकोल फेसपैक कैसे बना सकते हैं। साथ ही ये भी जान लें कि इससे अगर आपको एलर्जी होती है तो इसे ना लगाएं।
ऐसे बनाएं चारकोल फेस पैक
तीन एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल, बेंटोनाइट मिट्टी,विटामिन ई ऑयल, ग्लिसरीन व शहद डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।10 मिनट के बाद पैक को चेहरे से हटा दें।
1. ये आपके चेहरे में छिपी जिद्दी से जिद्दी गंदगी को बाहर निकालता है व गहराई से इसकी सफाई करता है। इसके प्रयोग से आपको मुलायम व निखरी स्कीन मिलती है।
2. अगर आप ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो चारकोल मास्क का प्रयोग करें। ये स्किन में ज्यादा सीबम प्रोडक्शन, जिसकी वजह से ये कठिनाई होती है, उसे नियंत्रित करता है।
3. पिंपल हो या ब्लैकहेडस, इन सभी परेशानियों से ये झट से राहत दिलाता है। इसके लिए आप इसका फेस पैक या फेसवॉश दोनों में से कोई भी प्रयोग कर सकती हैं।