Friday, April 26, 2024 at 8:49 PM

कॉर्नस्टार्च की मदद से आप भी दूर कर सकते हैं चेहरे पर मौजूद रिन्केल्स

कॉर्नस्टार्च उच्च प्रोटीन जैसे गुणों से भरपूर होता है जो आपकी त्वचा को आंतरिक पोषण प्रदान करता है। त्वचा थकी हुई या सुस्त दिख रही है, तो कॉर्नस्टार्च तुरंत आपकी त्वचा को तरोताजा कर देता है।

ऐसे में आज हम आपके लिए मक्के के दाने का फेस पैक लेकर आए हैं।त्वचा की रंगत वापस पाने में मदद मिलती है। यह आपके चेहरे के दाग-धब्बों को कम कर कोमल और चमकदार त्वचा पाने में भी मदद करता है कॉर्नस्टार्च का फेस पैक कैसे बनाएं…

बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
कॉर्नस्टार्च 1 छोटा चम्मच
मुल्तानी मिट्टी 1 बड़ा चम्मच
एलोवेरा जेल 1 बड़ा चम्मच

कॉर्नस्टार्च फेस पैक कैसे बनाएं?
सबसे पहले कॉर्नस्टार्च का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी लें।
फिर आप इसमें मुल्तानी माटी, कॉर्नस्टार्च और एलोवेरा जेल मिलाएं।
इसके बाद इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें।
अब झाइयों के लिए आपका कॉर्नस्टार्च फेस पैक तैयार है।

फेस पैक 
कॉर्नस्टार्च फेस पैक लगाने से पहले चेहरा धो लें।
फिर तैयार पैक को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं।

Check Also

मलेरिया के लक्षण और कारण, जानिए इस रोग से बचाव के तरीके

आज यानी 25 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हर साल …