छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री डॉ प्रेम साय सिंह ने नशा मुक्ति अभियान से संबंधित कार्यक्रम में शराब के फायदे गिनवाए। उन्होंने बताया कि शराब में कितना पानी मिलाना चाहिए। नशामुक्ति के कार्यक्रम में मंत्री जी शराब पीने का तरीका और फायदे गिनाने लगे।
मंत्री के बयान पर वहां मौजूद अफसर और आम जनता भी मुस्कुरा रहे थे।हद तो तब हो गई जब मंत्रीजी यहां तक बताने लगे कि शराब में पानी कितना मिलाया जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है- मंदिर-मस्जिद बैर कराते और मेल कराती मधुशाला… लेकिन सब में नियंत्रण होना चाहिए। शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह एक निदान का काम करता है।
स्कूली बच्चों के सामने शिक्षा मंत्री यह बता रहे थे कि शराब कैसे पीए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उनकी फजीहत हो रही है। वहीं, इस वीडियो पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा है कि इसके पीने की विधि होनी चाहिए। शराब को पीने से पहले पतला किए जाना चाहिए।