Saturday, April 20, 2024 at 5:52 PM

वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए पेश किया ये नया फीचर, कस्टम स्टिकर से चैट होगी मजेदार

वॉट्सऐप अपनी यूजर्स को 2018 से कस्टम स्टिकर पैक बनाने की सुविधा दे रहा है। कस्टम स्टिकर बनाना मूल रूप से ऐप में इंटिग्रेटेड नहीं था और इसके लिए यूजर्स को वॉट्सऐप में स्टिकर जोड़ने के लिए थर्ड पार्ट ऐप्स पर निर्भर रहना पड़ता था।

अब, अपने लेटेस्ट अपडेट में, वॉट्सऐप ने स्टिकर बनाने की प्रोसेस को बहुत आसान बना दिया है, जिससे यूजर किसी भी फोटो को सीधे अपने आईफोन पर ऐप से स्टिकर में बदल सकते हैं।

ऐप के iOS वर्जन में चुपचाप एक नया फीचर जोड़ा गया है, जो यूजर्स को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के आसानी से अपनी गैलरी की तस्वीरों को वॉट्सऐप स्टिकर में बदलने की सुविधा देता है। रिपोर्ट बताती है कि यह फीचर अब आईफोन के लिए वॉट्सऐप के वर्जन 23.3.77 पर उपलब्ध है और इसे ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

आईफोन पर वॉट्सऐप यूजर्स अब नेटिव कस्टम स्टिकर मेकर फीचर का आनंद ले सकते हैं।  इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स अपने आईफोन एल्बम से एक फोटो चुन सकते हैं और इसे वॉट्सऐप स्टिकर में बदल सकते हैं।

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …