Friday, November 22, 2024 at 9:30 AM

’10 वर्षों के कार्यकाल में हमने प्रगति की’, देश की पहली अंडर रिवर सुरंग पर रेल मंत्री ने कही यह बात

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि भारत आने वाले वर्षों में कम से कम एक हजार नई पीढ़ी की अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण करेगा। साथ ही 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन बनाने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने पहले ही वंदे भारत ट्रेनों के निर्यात पर काम करना शुरू कर दिया है।

रेलवे के क्षेत्र में कई तकनीकी प्रगति हुई- वैष्णव
मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में रेलवे में किए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब पुल और कोलकाता मेट्रो के लिए नदी के नीचे जल सुरंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य हैं। रेलवे के क्षेत्र में कई तकनीकी प्रगति हुई।

100 रुपये है तो हम 45 रुपये लेते हैं- अश्विनी वैष्णव
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे का एक बड़ा सामाजिक दायित्व है। हम हर साल लगभग 700 करोड़ लोगों को ले जाते हैं। किराया संरचना ऐसी है कि यदि एक व्यक्ति को ले जाने की लागत 100 रुपये है तो हम 45 रुपये लेते हैं। हम रेलवे में यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को औसतन 55 प्रतिशत की छूट देते हैं। हमने अमृत भारत डिजाइन किया है, जो एक विश्व स्तरीय ट्रेन है। यह केवल 454 रुपये की कीमत पर 1,000 किमी की यात्रा प्रदान करती है।

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल:  मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। …