हैदराबाद:  तेलंगाना के पशम्यलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में 36 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद भी प्लांट का प्रबंध तंत्र सामने नहीं आया है। इसे लेकर सीएम रेवंत रेड्डी ने फटकार लगाई। मंगलवार को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, मंत्री श्रीधर बाबू, दामोदर राजा नरसिम्हा, जी विवेक और पी ऋषिनिवास रेड्डी ने फैक्टरी विस्फोट स्थल का दौरा किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान जब सीएम ने प्लांट प्रबंधन की गैरहाजिरी को लेकर सवाल पूछा तो एक अधिकारी ने कहा कि सिगाची के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष सोमवार को आए थे। इस पर सीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बड़ी दुर्घटना हुई है। वरिष्ठ प्रबंधन को आना होगा। उन्हें मृतक के परिवार से मिलना होगा। आप स्थिति से बच नहीं सकते। उन्हें आना ही होगा। उनसे आने के लिए कहिए। सीएम रेड्डी ने पीड़ितों को मुआवजा देने के संबंध में कार्ययोजना बनाने के लिए भी कंपनी पर दबाव डाला। सीएम ने घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इसमें ऐसी घटनाओं को रोकने और पहले हुई घटनाओं की जानकारी तलब की गई है।

उद्योग मंत्री श्रीधर बाबू श्रीधर बडू ने कहा कि कंपनी को मानवीय आधार पर कार्रवाई करनी होगी। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि कंपनी का शीर्ष प्रबंधन 24 घंटे बाद भी यहां नहीं आया है। अगर वह इतना व्यस्त है, तो उसे फैक्टरी चलाने की क्या जरूरत है? इतनी बड़ी जानलेवा घटना हुई है। हमारी सरकार इसे बहुत गंभीरता से लेगी।

उन्होंने बताया कि मंत्री राजा नरसिम्हा और विवेक पिछले 24 घंटों से लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि कारखाना निदेशक ने कंपनी को सुरक्षा मुद्दों पर कुछ संकेत दिए हैं। सिगाची के अधिकारी ने जवाब दिया कि पीड़ितों के सभी चिकित्सा व्यय फर्म द्वारा वहन किए जाएंगे।