Saturday, November 23, 2024 at 4:32 AM

उत्तर भारत में कांग्रेस को फिर से पुनर्जीवित कर सकते थे वरुण गांधी, ये हैं 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी

 बीजेपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी सुर्खियों में हैं। लंबे समय से वे अपनी ही पार्टी की योजनाओं पर सवाल उठा रहे हैं, जिसके बाद से उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जाने लगीं।

 इन सभी अटकलों पर राहुल गांधी ने पिछले दिनों यह कहकर ब्रेक लगा दिया कि उन्हें वरुण गांधी की विचारधारा को वह स्वीकार नहीं कर सकते हैं। वरुण पर दिए गए राहुल गांधी के बयान के बाद से ही चर्चाएं होने लगी हैं राजनीतिक एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यदि वरुण की एंट्री कांग्रेस में होती तो यह कांग्रेस पार्टी के लिए किसी ‘ब्रह्मास्त्र’ से कम नहीं होता।

गांधी परिवार की राजनीति उत्तर भारत के इर्द-गिर्द चलती रही है।  पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को हराकर गांधी परिवार के गढ़ में सेंधमारी की।  उत्तर भारत के राज्यों में एकतरफा राज करने वाली कांग्रेस की मौजूदा हालत खस्ता हो गई है।

यूपी में कांग्रेस के पास सिर्फ दो ही विधायक हैं, संसद में भी यूपी से सिर्फ सोनिया गांधी ही प्रतिनिधित्व कर रही हैं। अन्य राज्यों जैसे- उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पंजाब आदि में पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …