Saturday, November 9, 2024 at 5:08 AM

अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने हिंदी गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो में देखें US दूतावास में दिवाली का जश्न

राजधानी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में दिवाली का जश्न मनाया गया है। इस दौरान भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी लोकप्रिय हिंदी गीत ‘तौबा, तौबा’ की धुन पर नाचते हुए दिखे हैं। बता दें कि अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का बॉलीवुड प्रेम कई मौकों पर देखा जा चुका है। वहीं दिवाली के मौके पर अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ के हिट गीत ‘हुस्न तेरा तौबा तौबा’ पर उनके भांगड़ा करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

देश में जारी है दिवाली का जश्न
भारत में इन दिनों दिवाली खुमारी आम जनता पर चढ़ती हुई दिख रही है। करीब एक हफ्ते से देशभर के बाजारों, घरों और दफ्तरों में साज-सजावट के साथ जश्न की तस्वीरें सामने आ रही है। वहीं दिवाली के जश्न से विदेश और विदेशी लोग भी अछूते नहीं है। अमेरिका में बड़े पैमाने पर भारतीय समुदाय के लोग दिवाली मनाते हैं और इस कड़ी में भारत में रह रहे कई अमेरिकी भी भारतीय त्योहारों का जमकर लुत्फ उठाते हैं।

Check Also

जांबाज पायलट मनीष मिश्रा… खुद की फिक्र न थी, ऐसे बचाई हजारों लोगों की जान; 16 साल का है अनुभव

आगरा:  आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन से नियमित अभ्यास उड़ान के दौरान कागारौल में आकर गिरे मिग-29 …