Saturday, April 20, 2024 at 7:27 PM

यूपी बोर्ड परिणाम 2022: 47 लाख परीक्षार्थियों का इंतज़ार हुआ खत्म, आज 4 बजे जारी होगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 18 जून तक यूपी बोर्ड परिणाम 2022 की घोषणा करने की संभावना है. यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर घोषित किया जाएगा.हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कल यानी 18 जून को की जाएगी। 10वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे और 12वीं की परीक्षा के परिणाम 4 बजे जारी किए जाएंगे।

यूपी बोर्ड के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “छात्र 18 जून तक अपने कक्षा 10, 12 के परिणाम 2022 की उम्मीद कर सकते हैं. परिणाम की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.” पिछले साल, कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 26,10,247 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 97.88 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है.

47 लाख परीक्षार्थियों में रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री योगी से लेकर विभिन्न अधिकारियों से नतीजों पर आधिकारिक सूचना जारी करने की मांग की जा रही थी। अपना यूपी बोर्ड 10 वीं का परिणाम 2022 और यूपी बोर्ड 12 वीं का परिणाम यूपीएमएसपी की वेबसाइट- upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करके जान सकेंगे.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …