भारतीय टीम आज शाम को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से टक्कर लेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विविय रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस महामुकाबले से पहले सीनियर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने युवा क्रिकेटरों को फाइनल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में अंडर-19 चैंपियन बना चुके कोहली ने युवा लड़ाकों को फाइनल मुकाबले से कुछ टिप्स भी दिए थे।
बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर जारी एक वीडियो में धुल ने कहा, ‘उन्होंने (विराट कोहली) ने हमें अपनी शुभकामनाएं दी। और साथ ही कहा कि अगर टीम अच्छा करती है तो इससे टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ता है।
अगर सीनियर प्लेयर हमसे बात करते हैं तो टीम का मनोबल ऐसे ही काफी हाई हो जाता है। उन्होंने हमें कुछ टिप्स भी दिए कि कैसे टीम को अपनी रणनीति बनानी है। सीनियर खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने से टीम के अंदर पॉजिटिव बातें आती है।’