Saturday, October 19, 2024 at 3:50 AM

मुंबई लोकल ट्रेन के दो खाली डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं हुई प्रभावित

रविवार की दोपहर मुंबई सेंट्रल से कार शेड में प्रवेश करते समय एक खाली लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे पश्चिमी मुंबई रेलवे का आवाजाही मुख्य रूप से प्रभावित हुई। वहीं, इस मामले में पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दोपहर 12.10 बजे के आसपास ट्रेन जब पटरी से उतरी, तब यह खाली थी।

अधिकारी ने दी जानकारी
विनीत अभिषेक ने आगे बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के चलते पश्चिम मुंबई में रेलवे सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इस घटना के बाद दादर की ओर जाने वाला धीमा ट्रैक बाधित हो गया है। अधिकारी ने बताया कि डिब्बों को पटरी पर लाने और सेवाएं बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

रेल हादसा सरकार के लिए चुनौती
देश में आए दिन कोई ना कोई रेल हादसा घटित हो रहे है। जो कि रेल मंत्रालय के लिए एक चुनौती के तौर पर बन गई है। कल शनिवार को चेन्नई रेल मंडल के पोन्नेरी-कवरपेट्टई सेक्शन में एक एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई। हलांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।

वहीं इस घटना के तुरंत बाद रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने एक वीडियो जारी कर घटना के बारे में बताते हुए कहा कि हमें चेन्नई मंडल के कवरपेट्टई स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर की सूचना मिली। बचाव एवं राहत दल तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया। प्रभावित डिब्बों से 95 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को निकाल लिया गया है और अभी तक हमें किसी के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

Check Also

भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था, बड़ी आबादी बढ़ाएगी कार्बन उत्सर्जन; मूडीज की रिपोर्ट में खुलासा

नई दिल्ली: भारत ने अपनी अक्षय ऊर्जा क्षमता के निर्माण में खासी प्रगति की है, लेकिन …