Thursday, September 19, 2024 at 8:13 PM

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

कानपुर देहात में शिवली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर रोड पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

कोतवाली क्षेत्र के ककरदही निवासी रामचंद्र कश्यप का बेटा कल्लू (22) बाघपुर चौराहा पर मोटर साइकिल मरम्मत का काम करता था। सोमवार रात 11 बजे के करीब वह गांव के अपने साथी सूरज कमल (25) पुत्र छोटेलाल कमल के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जाने की बात कह रात 11 बजे के करीब घर से निकले थे। बैरी-कल्याणपुर रोड पर देर रात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। दोनाें को लेकर सीएचसी शिवली पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा रहा। कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

आज फिर अयोध्या पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात

लखनऊ:  रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या को …