Saturday, November 23, 2024 at 5:48 PM

जलियांवाला बाग नरसंहार पीड़ितों को आज पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि बोले-“मैं आप सब के साथ…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग नरसंहार में आज ही के दिन यानी 13 अप्रैल 1919 में जान गंवाने वाले मासूम लोगों को श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर के जरिये कहा है कि जलियांवाला बाग में शहीदों का अदि्तीय साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.

साल 1919 में पंजाब के अमृतसर जिले के ऐतिहासिक स्वर्ण मंदिर के पास 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग में रॉलेट एक्ट के खिलाफ एक शांतिपूर्ण सभा में शामिल हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेज जनरल डायर ने अंधाधुंध गोलियां चलवाई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ लिखा, “मैं आप सब के साथ पिछले साल का जलियांवाला बाग स्मारक के पुर्नर्निमित परिसर के उद्घाटन के मौके पर दिया हुआ अपना भाषण साझा कर रहा हूं.”

वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने भी टि्वटर के जरिये जलियांवाला बाग में नरसंहार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी, राहुल गांधी लिखते हैं 103 साल पहले जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार ने अंग्रेजों के निरंकुश शासन की क्रूरता को दिखाया था.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …