Friday, April 26, 2024 at 12:17 PM

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे सीएम भूपेश बघेल, नक्सल समस्या पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  से मुलाकात करेंगे. छत्तीसगढ़ के नक्सल समस्या से निपटने के लिए और जीएसटी प्रणाली से राज्य के संसाधनों पर हुए असर को लेकर चर्चा होगी.

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 अप्रैल को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. तय कार्यक्रम अनुसार सीएम सुबह 11 बजे रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक गहलोत समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट करेंगे.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि 2017 में जीएसटी लागू कर केंद्र सरकार ने नियम बनाया था 2022 तक राज्यों को क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार देगी.

कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार क्षतिपूर्ति आगे बढ़ाए.  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 17 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस विषय पर बातचीत की है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …