ये साल खत्म होने जा रहा है, ऐसे में हर कोई बेसब्री के साथ नए साल का इंतजार कर रहा है। ये साल बहुत से लोगों के साथ खराब रहा तो वहीं काफी लोगों के साथ अच्छा रहा। बात करें बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की तो साल 2024 बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के लिए शादी का खास साल साबित हुआ।
दरअसल, इस साल बहुत सी अभिनेत्रियों ने अपने प्यार के साथ सात फेरे लिए। इन अभिनेत्रियों ने अपनी शादी में पारंपरिक और आधुनिक परिधानों का बेहतरीन तालमेल दिखाया। कोई साड़ी में भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन करता नजर आया, तो किसी ने लहंगे में अपनी शाही खूबसूरती का परिचय दिया। इन वेडिंग लुक्स ने फैशन प्रेमियों को भी प्रेरणा दी।
साल खत्म होने के दौरान हम एक बार फिर से उन्हीं अभिनेत्रियों के वेडिंग लुक्स आपको दिखाने जा रहे हैं, ताकि आप भी आगे आने वाले समय में इन लुक्स से टिप्स ले सकें।
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल 23 जून 2024 को अपने बॉयफ्रेंड यानी कि जहीर इकबाल से शादी रचाई। अपनी शादी में सोनाक्षी ने मम्मी की साड़ी और ज्वेलरी पहनी थी। उनका क्लासिक अवतार लोगों को काफी पसंद आया। जैसे ही सोनाक्षी ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, तो लोगों ने उन तस्वीरों पर काफी प्यार लुटाया।
रकुल प्रीत सिंह
अभिनेत्री रकुल प्रीत ने एक्टर जैकी भगनानी के साथ 21 फरवरी 2024 के दिन शादी रचाई। गोवा के नामी होटल में डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान रकुल और जैकी किसी रॉयल्टी से कम नहीं लग रहे थे। रकुल ने अपनी शादी में में अपनी शादी के दिन लहंगा पहनकर जलवा बिखेरा। उनकी ज्वेलरी का रॉयल टच उनके लुक को और खास बना गया।
अदिति राव हैदरी
अभिनेत्री अदिति राव ने इसी साल अप्रैल 2024 में सिर्द्धाथ के साथ पारंपरिक अंदाज में शादी की। उन्होंने अपनी शादी में अदिति ने पारंपरिक गोल्डन रंग का कांचीपुरम लहंगा और अपने गहनों को काफी मिनिमल रखा। उनकी सादगी ने सबका दिल जीत लिया। एक्ट्रेस ने अपने हाथों में काफी मिनिमल मेहंदी लगाकर एक अलग ही ट्रेंड सेट किया।