Friday, March 29, 2024 at 8:02 PM

एलआईसी के शेयर में आ सकती हैं बड़ी गिरावट, निवेशकों की बढ़ेगी टेंशन!

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे अडानी समूह की तरह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर भी दबाव में हैं।   एलआईसी के शेयर ने 566 रुपये के ऑल टाइम लो लेवल को टच किया।

 शेयर में थोड़ी रिकवरी आई और यह 578.45 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1.88% की तेजी है।  मार्केट कैप की बात करें तो 3,65,869.49 करोड़ रुपये है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी बिकवाली आई है। इस वजह से अडानी समूह की कंपनियों में किए गए एलआईसी के निवेश नकारात्मक हो गए हैं।  अडानी समूह की सभी कंपनियों के तहत इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है।

शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा कि आने वाले कारोबारी सत्रों में स्टॉक ₹550 के स्तर को छू सकता है।पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ₹235 करोड़ की तुलना में बीमा कंपनी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में तेजी से बढ़कर ₹8,334 करोड़ हो गया।

Check Also

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 361 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया। मंगलवार को …