Saturday, November 23, 2024 at 6:15 AM

7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, सत्र के दौरान होंगी 17 बैठकें

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होगी. अमृत ​​काल के दौरान चल रहे सत्र में विधायी कार्य और अन्य विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने  ट्वीट करते हुए बताया कि संसद का शीतलाकीन सत्र 7 दिसंबर 2022 से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चरोगा, जिसमें 23 दिनों में 17 बैठकें आयोजित की जायेंगी.

जोशी नें पुराने संसद भवन की तस्वीर को साझा करते हुए यह जानकारी दी है.  7 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र का आयोजन पुराने संसद भवन में होने की संभावना है.

नए संसद भवन का भी उद्घाटन दिसंबर महीने में भी होने की संभावना है. नए संसद भवन का निर्माण लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री जोशी इन दिनों भाजपा की ‘संसद प्रवास योजना’ के तहत हैदराबाद में हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …