Thursday, October 24, 2024 at 5:50 AM

चमोली जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, 4 छात्रों का शव कैल नदी में डूबा

मोली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। राइका देवाल में अध्ययन 4 छात्रों का शव कैल नदी के तलाब में मिला है। पुलिस ने शवों को पानी से बाहर निकला कर। चारों शवों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में पोस्टमार्टम किया गया।

राइका देवाल में कक्षा 11वीं का छात्र आदित्य मिश्रा उम्र 17 वर्ष पुत्र राकेश मिश्रा ग्राम ईच्छोली, अनशुल बिष्ट उम्र 17 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरेंद्र सिंह ग्राम सोडिग, प्रियांशु बिष्ट उम्र 17 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह ग्राम धरातल्ला, व कक्षा 9 का छात्र धर्मेंद्र मेहरा 16 वर्ष पुत्र भरत सिंह ग्राम ओडर देवाल की मौत हुई है।

शुक्रवार दोपहर चारों देवाल बाजार आए थे, लेकिन देर शाम तक वे घर नहीं लौटे थे। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात पुलिस व परिजनों चारों को ढूंढ़ते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।  धर्मेन्द्र मेहरा की माता मुन्नी देवी, व अन्य लोग खोजबीन जारी रखा।

कैलसिरी के ग्रामीणों ने बताया कि ने चार बच्चे नदी की ओर जाते हुए दिखाई दिए थे। परिजन कैल नदी की तरफ खोजने के लिए गए तो मुन्नी देवी ने वहां नदी के तालाब में चारों बच्चों के शव दिखाई दिए। थाना थराली के प्रभारी कुलदीप सिंह मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचे व चोरों शवों को पानी से बाहर निकल कर अपने कब्जे में किया।

Check Also

हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में की डकैती, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

हरिद्वार:  हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना से हड़कंप मच गया। हथियारबंद …