Saturday, December 7, 2024 at 11:02 AM

नौकरानी को पहले गर्म लोहे और सिरगेट से जलाया, फिर हत्या कर शव को बाथरूम में छोड़कर दंपती हुआ फरार

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई में 15 वर्षीय घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है। मामले के सिलसिले में चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। जांचकर्ताओं के अनुसार, अमिनजिकराई इलाके में मेहता नगर के एक फ्लैट में दम तोड़ने से पहले नाबालिग लड़की को प्रताड़ित किया गया।

उसे गर्म लोहे और सिगरेट से भी जलाया गया था। आरोपी दंपती की पहचान मोहम्मद निशाद और नासिया के तौर पर की गई है। उन्होंने लड़की का शव अपने घर के बाथरूम में छोड़कर दोनों फरार हो गए। पीड़िता की विधवा मां तंजावुर जिले में रहती है। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Check Also

कैश बरामदगी मामले में विपक्ष का भाजपा पर हमला, कहा- ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं नए मुद्दे

संसद के शीतकालीन सत्र में वैसे तो तमाम मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष …