Wednesday, April 24, 2024 at 4:41 AM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बढ़ी परेशानी, जोफ्रा आर्चर की चोट की वजह से झेलना पड़ेगा नुकसान

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा समय काफी खराब चल रहा है. उसके स्टार खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने की खबर आई थी.

चोट के कारण वह एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. .इंग्लैंड का एक और तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है. ये खिलाड़ी है ऑली रॉबिन्सन.ससेक्स और ग्लोमॉर्गन के बीच मैच में रॉबिन्सन चोटिल हो गए. उनको टखने में चोट लगी है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने महज आठ ओवर गेंदबाजी की इसके बाद वह चोट के कारण बाहर चले गए.

लंच के बाद रॉबिन्सन लौटे ही नहीं और वह स्कैन के लिए चले गए. ससेक्स के कोच पॉल फारब्रेस ने कहा कि उनकी चोट पर काम किया जा रहा है. रॉबिन्सन को स्कैन के लिए भेजने का फैसला ससेक्स की मेडिकल टीम और इंग्लैंड क्रिकेट की मेडिकल टीम ने मिलकर लिया है.  रॉबिन्सन की ये चोट कितनी गहरी है और वह कब तक ठीक हो पाते हैं.

इंग्लैंड की टीम उम्मीद करेगी कि वह एशेज सीरीज से पहले ठीक हो जाएं क्योंकि इस टीम के दो दिग्गज गेंदबाज पहले से ही चोटिल हैं.आर्चर तो बाहर ही हो चुके हैं जबकि जेम्स एंडरसन भी चोटिल हैं लेकिन उन्हें फिर भी टीम में चुना गया है.

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …