Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

सौरव गांगुली बने भाजपा शासित राज्य त्रिपुरा के ब्रांड एंबेसडर, बीसीसीआई के दादा का बड़ा दांव

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली भाजपा शासित पूर्वोत्तर भारतीय राज्य त्रिपुरा के ब्रांड एंबेसडर बने हैं। पर्यटन मंत्री के साथ बैठक के बाद गांगुली ने नई जिम्मेदारी को लेकर कहा- वे तैयार हैं।

 गांगुली ने कहा, उनकी कोशिश देश के पर्यटन मानचित्र पर त्रिपुरा को अलग पहचान दिलाने की होगी। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके गांगुली के पास खिलाड़ी होने के साथ-साथ प्रशासक का भी अनुभव है।

गांगुली को चाहने वाले क्रिकेट प्रशंसक दादा नाम से भी पुकारते हैं। उन्होंने क्रिकेट की लोकप्रियता के सामने बाकी खेल और पूर्वोत्तर में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी पर भी संकेत किया। गांगुली क्रिकेट कैप्टन के अलावा BCCI चीफ भी रह चुके हैं।

उन्होंने कहा, वे खुद एक फुटबॉल फैन हैं, इसलिए वे चाहते हैं कि पर्यटकों के बीच खेल और स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स की मदद से त्रिपुरा को बेहतर पहचान दिलाई जा सकती है। उन्होंने स्टेडियम बनाने की बात भी कही।

 

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …