Tuesday, September 17, 2024 at 10:47 AM

तेन्चो ग्यात्सो को मिला ‘इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत’ के अध्यक्ष का पद

निर्वासित तिब्बती संसद की दो बार सदस्य चुनी गईं तेन्चो ग्यात्सो को ‘इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत’ (आईसीटी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

आईसीटी का गठन तिब्बत संबंधी मामले पर कदम उठाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदायों को एकजुट करने के मकसद से किया गया था। उन्होंने कहा कि यह काम आज पहले से भी अधिक आवश्यक है।

ग्यात्सो ने कहा कि उनकी प्राथमिकता मौजूदा मित्रों और समर्थकों की बात सुनना और उनसे जुड़ना है तथा ”अपने समूह को और व्यापक एवं मजबूत करना है ताकि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक प्रभावी ताकत बन सकें।” एक शोध नेटवर्क की स्थापना की भी घोषणा की है, जिसका नेतृत्व भुचुंग सेरिंग करेंगे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …